ग्वालियर। हर महीने एक हजार रुपए जमा कराकर 25 महीने में 25 हजार और लकी ड्रा में 25 हजार इनाम देने का वादा करने वाली चिटफंड कंपनी कई लोगों के पैसे लेकर भाग गई। कंपनी के झांसे में आकर पसीने की कमाई गंवा चुके पीडि़त मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई कर उनके पैसे दिलाने की मांग की।
पुलिस अधिकारी ने संबधित थाने को जांच के लिए कहा है। गिरवाई निवासी फूल सिंह, महाराज सिंह ने बताया महेशपुरा निवासी किशोर कुशवाह ने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक चिटफंड कंपनी खोली थी। उन्हें 25 महीने बाद एक मुश्त राशि और उतनी ही राशि इनाम में देने का वादा किया, जब पूरे पैसे जमा हो गए तो उन्होंने पैसों की मांग की। कई दिन वह टालमटोल करते रहे। बाद में भाग गए। न तो उनके फोन लग रहे हैं न ही उनका घर में कुछ अता-पता है। पीडि़तों में कमलेश कुशवाह, गंभीर कुशवाह, रविंद्र वर्मा, कपिल कुशवाह, प्रेम सिंह कुशवाह, दिलीप चौरसिया सहित करीब दो दर्जन लोग शामिल है।