डौंडी - क्षेत्र के ग्रामीणों ने चिटफंड कंपनियों से पैसा वापस दिलाने की मांग एसपी बालोद से किया हैं। ग्राम उकारी निवासी परसादी राम गौर ने बताया कि दिव्यानी कंपनी का एजेंट अक्षय कुमार हल्बा उसे अधिक ब्याज और दो गुनी राशि दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए दो किश्तों में लिया हैं। अब पैसा मांगने पर मुकर रहा हैं। ग्राम कांड़े के हरख राम, अश्वनी कुमार, कौशल साहू, बहुर लाल, ईश्वर लाल नेताम ने बताया कि उनके गांव के एजेंटो ने दर्जनों लोगों से एसपीएनजी, अनमोल इंडिया, अरोग्य धनवर्षा, सालिमार, सांई प्रसाद आदि कंपनी में कम समय में ज्यादा ब्याज और राशि दोगुना दिलाने का लालच देकर हम लोगों से पैसा जमा कराया है। लेकिन समय अवधि होने के बाद राशि वापस करने पर आनाकानी व गोलमोल जवाब देकर कंपनी जाकर पैसा ले लो कहता हैं। जिससे हमलोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने एसपी से पैसा दिलाने की मांग की है।