सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से खबर फैल गई कि शक्ति कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। लोनावला जाते समय कार हादसे में उनकी मौत हो गई। फिर क्या था, शक्ति कपूर के घर की फोन की घंटियां घनघनाले लगीं और सभी पूछने लगे कि आखिर कब और कैसे यह सब हो गया।
मौत की झूठी खबर से शक्ति कपूर और उनके परिवार वालों पर क्या बीती होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बेटे सिद्धार्थ कपूर को ट्वीट करना पड़ा कि उनके पिता जिंदा हैं। अंत में शक्ति कपूर को आखिर कहना ही पड़ा कि मैं अभी जिंदा हूं। शक्ति कपूर तो इस खबर से अभी भी सकते में हैं और नाराज भी।
शक्ति कपूर ने कहा, ‘यह बड़े ही दुख की बात है कि किसी ने वॉट्स अप पर मेरे एक्सीडेंट होने और मरने की झूठी अफवाह फैला दी, जिसकी वजह से मुझसे ज्यादा मेरे परिवार वालों, रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रशंसकों को ज्यादा तकलीफ हुई। खैर, भगवान की दया से मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। मेरी मौत की खबर पूरी तरह से झूठी है।’