ग्वालियर - चिटफंड कंपनी सन इंडिया के निवेशकों ने मंगलवार को कलेक्टर डॉ. संजय गोयल से मिलकर अपना दुखड़ा रोया। 80 से ज्यादा लोगों ने कहा, साहब, बड़ी मेहनत का पैसा है हमारा, हमें कंपनी से वापस दिला दो। पीड़ितों का कहना था कि वे अपनी पॉलिसी के भुगतान के लिए वर्षों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिल सका है।
कलेक्टर ने कहा कि चिटफंड के सभी मामले न्यायालय में लंबित हैं और न्यायालय द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर द्वारा ही भुगतान की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है इसलिए वहां जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
भविष्य संवारने जमा किया पैसा, अब परेशान: कलेक्टोरेट पहुंचे निवेशकों में अनेक लोग ऐसे थे, जिन्होंने अपने घरेलू खर्च में कमी कर सन इंडिया में पैसा जमा किया था। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने भविष्य में बेटी की शादी या दूसरे जरूरी कामों के लिए एफडी में पैसा जमा किया था ताकि तय समय पर उन्हें पैसा मिल सके। पैसा नहीं मिलने पर उन्हें कर्ज लेकर अपने काम करने पड़े। निवेशकों ने शासकीय अिधवक्ता जगदीश शर्मा से भी मुलाकात की। श्री शर्मा ने उन्हें कंपनियों से वसूली और पैसा मिलने का तरीका बता दिया है। जल्द निवेशकों को पैसा मिलने लगेगा।
कलेक्टोरेट में चिटफंड कंपनी सन इंडिया के निवेशक।