बालाघाट - शार्ट टर्म में रुपयों को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों की जमा पूंजी हड़पने वाली सात चिटफंट कंपनियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारकानाथ चौधरी की ओर से प्रधानमंत्री से इस मामले की शिकायत की गई थी। जिसके बाद वरिष्ठ स्तर पर जांच के निर्देश जिला प्रशासन को प्राप्त हुए थे। जिस पर कलेक्टर ने टीम गठित की थी। जिसमें एसडीएम, तहसीलदार व कोतवाली टीआई से प्रकरण की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि चिटफंड कंपनियों ने निवेशकों से अधिक राशि का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। आरोपों की पुष्टि के बाद एसडीएम कामेश्वर चौबे ने सात कंपनियों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया।
इन पर दर्ज हुआ मामला
कोतवाली टीआई अभिषेक गौतम ने बताया कि नगर के आजाद चौक स्थित साईं ग्रुप ऑफ कंपनी के संचालक, अनमोल इंडिया कंपनी के संचालक व प्रबंधक, अभिनव बिल्िडग के संचालक व प्रबंधक, निर्मल इंफ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक, एसपीएनजे प्रोजेक्ट एंड डेवल्पर्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, वी ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर, फ्यूचर गोल्ड इंफ्रा बिल्ड इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर, भूमि डेवकान एंड एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
See More: पंजाब केसरी 7 चिटफंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज