रायपुर। प्रदेश की गरीब जनता का पैसा डकारकर भागे चिटफंड कंपनी संचालकों पर कार्रवाई तेज की जाए। इसके लिए विशेष पुलिस टीम एवं मामले में त्वरित निर्णय के लिए विशेष न्यायालय शुरू करने की मांग शनिवार को निवेशकों एवं एजेंटों ने की। धरना स्थल पर शनिवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक सैकड़ों की तादाद में जुटे निवेशकों ने छत्तीसगढ़ नागरिक अधिकार समिति के महासचिव शुभम साहू के साथ आक्रोश दिवस मनाया। उन्होंने तहसीलदार के हाथों मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के नाम 9 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा।
साथियों को संबोधित करते राजेश पराते, रूपेश साहू, बीएल गिलहरे ने कहा कि अपनी पीड़ा सरकार तक पहुंचाने हर जिले से सैकड़ों की तादाद में भाई-बहन पहुंचे हैं। जनता की परेशानी को अब सरकार को सकारात्मक रूप से समझना होगा। उन्होंने कंपनी संचालकों की तुरंत गिरफ्तारी और उनकी सम्पत्ति कुर्क करने में तेजी लाने की मांग की। जांच में आ रही दिक्कतों और निर्णय में हो रही देरी को देखते हुए विशेष पुलिस टीम एवं फैसले के लिए विशेष न्यायालय शुरू करने की मांग की।