मुंबई। संदिग्ध मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों के लिए शेयर बाजार के प्लैटफॉर्म के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई करते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( सेबी) ने पाइन एनिमेशन व 177 संबंधित इकाइयों पर सिक्युरिटी मार्केट में कारोबार पर रोक लगा दी है।
इन इकाइयों पर कथित तौर से 420 करोड़ रुपए की कर चोरी का आरोप है।
पिछले साल दिसंबर में इसी तरह की गतिविधियों के लिए पूंजी बाजार नियामक ने 260 व्यक्तियों और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया था। ताजा प्रतिबंध 178 इकाइयों पर लगाया गया है। इनमें पाइन और उसके दो प्रमोटर्स तथा आठ निदेशक शामिल हैं।