गोरखपुर: उत्तर प्रदेश गोरखपुर की तानाशाह एसडीएम नेहा प्रकाश के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल एसडीएम नेहा प्रकाश के प्रकोप का शिकार हुए जीडीए के माली विश्वनाथ यादव को न्याय दिलाने को लेकर तमाम कर्मचारी संघटन लामबंद हो गया है.
एसडीएम नेहा प्रकाश पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तमाम संगठनों ने जिलाधिकारी दफ्तर का घेराव किया है. इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने जिलाधिकारी दफ्तर पर एसडीएम नेहा प्रकाश के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की है.
कर्मचारियों ने एसडीएम नेहा प्रकाश को सस्पेंड करने की मांग की है. वहीं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के ज्ञपित एक मांग पत्र डीएम रंजन कुमार को सौंपा है.
इस मांग पत्र में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापित इस ज्ञापन में कर्मचारियों ने एसडीएम नेहा प्रकाश पर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर 48 घंटे में एसडीएम नेहा प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जिले भर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सारा कामकाज ठप कर आंदोलन शुरू कर देंगे और जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे.