कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में सोमवार शाम को सीबीआई ने उद्यमी रमेश गांधी को गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई सूत्रों के मुुताबिक, गांधी को उनके दक्षिण कोलकाता के प्रिंस अनवर शाह रोड स्थित दफ्तर से गिरफ्तार किया गया. रमेश गांधी, रेनबो प्रोडक्शंस लिमिटेड (Rainbow Production Ltd) के प्रबंध निदेशक बताये गये हैं.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रमेश गांधी ने अपने एक बांग्ला चैनल का मालिकाना हक सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन को हस्तांतरित करने का आश्वासन देकर उससे समय-समय पर करोड़ों रुपये लिये थे. इसके बावजूद सेन को उस चैनल का स्वामित्व नहीं दिया गया.
सारधा मामले की जांच में सुदीप्त से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने रमेश गांधी से पहले की पूछताछ हुई थी. ठोस सबूत मिलने पर जांच एजेंसी ने रमेश गांधी को गिरफ्तार करने का फैसला लिया.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2011 में रमेश गांधी ने सुदीप्त से मिलकर अपने घाटे में चल रहे चैनल को सारधा प्रमुख को बेचने के नाम पर उससे 12 करोड़ रुपये लिये थे. इसके बावजूद उसे चैनल का मालिकाना हक नहीं दिया गया. जांच में यह भी पता चला कि नॉर्थ ईस्ट में एक चैनल का मालिकाना हक दिलाने के नाम पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह ने भी सुदीप्त से 28 करोड़ रुपये लिये थे. किस्तों में उस रुपये को भी रमेश गांधी के चैनल में लगाया गया था. रमेश गांधी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
See Also: सारधा मामला: आरबीआई अफसरों ने फिर सौंपे सीबीआई को कागजात