कम्प्यूटर सिस्टम सहित दस्तावेज और अन्य सामग्री लेकर थाना पहुंची पुलिस, सोमवार दोपहर की कार्रवाई
छिंदवाड़ा. चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद के परासिया रोड स्थित दफ्तर पर सोमवार दोपहर बाद कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। लम्बे समय से बंद कार्यालय का शटर सोमवार को खोला गया। कम्प्यूटर सिस्टम सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया गया। इसके अलावा कार्यालय को भी सीज किया जा चुका है। कार्रवाई आरोपियों की मौजूदगी में पूरी की गई इस दौरान कुछ निवेशक भी मौके पर पहुंचे। चिटफंड कंपनी के दफ्तर से कितनी सामग्री जब्त की गई इसका पुलिस ने देर रात तक खुलासा नहीं किया था।
परासिया रोड स्थित कार्यालय को सीज कर सभी दस्तावेजों को जब्त करने की कार्रवाई पूरी करने के बाद चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद के प्रबंध निदेशक बाला साहब बापकर और उसके बेटे शशांक बापकर को पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश किया। सोमवार दोनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड का समय पूरा हो चुका था। न्यायालय ने दोनों आरोपियों का जेल वारंट काट दिया। देर शाम तक आरोपी कोतवाली पुलिस की हिरासत में ही थे।
जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद जिले में कितने निवेशक है इसका खुलासा हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परासिया रोड स्थित कार्यालय से एक भी एेसा दस्तावेज नहीं मिला है जिसमें जिले के निवेशकों की संख्या साफ हो रही हो। निवेशकों की संख्या और जमा पूंजी की जानकारी जुटाना पुलिस के लिए थोड़ा पेचिदा साबित होगा।