Sai Prasad closed chit fund company, Female agent had hanging
Admin | 20 January, 2016 | 1186 | 3980
![Sai Prasad closed chit fund company, Female agent had hanging Sai Prasad closed chit fund company, Female agent had hanging]()
कोरबा-जमनीपाली - सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी से जुड़ी एक महिला अभिकर्ता ने कंपनी के बंद होने के कारण तनाव में आकर सोमवार की सुबह घर में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी बस्ती के जनकपुरी मोहल्ला में अर्चना मसीह (40)पति स्व. अनिल मसीह निवासरत थी। वह कई वर्षों से सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी से जुड़कर अभिकर्ता का काम कर रही थी। उसने रिश्तेदारों समेत अासपास क्षेत्रों के लोगों का रकम चिटफंड कंपनी में निवेश कराया था। कंपनी से मिलने वाले कमीशन से वह अपना परिवार चला रही थी। कुछ माह पहले सांई प्रसाद कंपनी के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई होने के बाद कंपनी बंद हो गई। इसके बाद निवेशक अर्चना मसीह के पास पहुंचकर रकम वापसी की मांग करने लगे। इस कारण से अर्चना मसीह तनाव में थी। सोमवार की सुबह उसने घर में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों को जानकारी हुई तो उन्होंने दर्री पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना से एसआई अजय सोनवानी स्टाफ के साथ वहंा पहुंचे। मौका निरीक्षण करने के बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पड़ोसियों ने चिटफंड कंपनी के बंद होने की वजह से बढ़ी परेशानी से तनाव में आकर अर्चना मसीह द्वारा आत्महत्या करना बताया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कोरबा : लोगों का बयान लेती पुलिस।
अर्चना मसीह के पति अनिल की 10 वर्ष पहले मौत हो गई। जिसके बाद उसने 12 वर्षीय पुत्र राजेश मसीह और 10 वर्षीय पुत्री अल्का मसीह को अकेले पालकर बड़ा किया। वर्तमान में राजेश मां-बहन से अलग होकर दीपका में रहता है। जबकि अर्चना पुत्री अल्का को पढ़ा रही थी। अल्का कोरबा के नर्सिंग कालेज में बीएसी की छात्रा है। सोमवार की सुबह उसका एक्जाम था। अर्चना ने नास्ता कराने के बाद सुबह 8 बजे उसे कालेज के लिए रवाना किया। इसके बाद उसने घर के कीचन में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कालेज से लौटने पर अल्का को घटना की जानकारी हुई।
जांच में स्पष्ट होगा कारण
अर्चना मसीह द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मर्ग कायम करके जांच की जा रही है। पड़ोसियों ने सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी में उसके द्वारा लोगों से रकम निवेश कराने और कंपनी बंद होने की वजह से तनाव में आकर आत्महत्या करने की बात कही है। लेकिन आत्महत्या के वास्तविक कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा। अजय सोनवानी, एसआई दर्री थाना
बेटी को भेजा कालेज, फिर लगाया मौत को गले