जिले में एक बार फिर साईं प्रकाश नामक चिटफंड कंपनी की धोखाधड़ी सामने आई है। चंद सालों के भीतर चार गुना राशि देने का सब्जबाग दिखाकर शिक्षाकर्मी के पिता से 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की गंभीरता को देख कंपनी के डायरेक्टर और एजेंट के खिलाफ 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार सारंगढ़ के मुडियाडीह गांव निवासी परखित पटेल स्थानीय स्तर पर साई प्रकाश कंपनी का डायरेक्टर था। उसी की देखरेख में सारंगढ समेत आसपास के क्षेत्र में चिटफंड कंपनी का कामकाज चल रहा था। वर्ष 2012 में ग्राम नवापारा निवासी धोबीलाल पटेल को उसने रुपए निवेश करने के फायदे बताते हुए चंद सालों में जमा की गई राशि को चार गुना होने का दावा किया था। लिहाजा ऐसे में उक्त ग्रामीण ने अपनी गाढ़ी कमाई के 60 हजार रुपए उक्त डायरेक्टर के पास जमा कर दिये। चूंकि इस दौरान संबंधित कंपनी के फर्जी कारनामों की पोल खोल चुकी थी, जिसके चलते शासन द्वारा कंपनी को ब्लैक लिस्ट में शामिल करते हुए फर्जी करार कर दिया गया है। यही वजह थी कि फर्जी होने का मामला सामने आतेे ही रुपए निवेश करने वाले ग्रामीण ने उक्त डायरेक्टर से मुलाकात करते हुए जमा किए गए रुपयों को वापस दिलाने की मांग की। लेकिन उसने रुपए देने से साफ मना कर दिया। बहरहाल पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर समेत उसके एजेंटों के खिलाफ जालसाजी के तहत अपराध दर्ज किया है।