बालोद (निप्र)। जिला पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन के निर्देश पर चल रही चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने चलाए गए अभियान में मंगलवार को बड़ी सफलता अर्जित करते हुए साईं प्रसाद प्रापर्टी लिमिटेड के डॉयरेक्टर तथा देश भर में 5 हजार सौ करोड़ की चिटफंड कंपनी के माध्यम से ठगी करने वाले बाबा साहब भापकर को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय बालोद सहित राज्य भर में साइर् प्रसाद लिमिटेड द्वारा देश भर में हजारों करोड़ रुपए की ठगी की गई जिसको लेकर 8 राज्यों में सांई प्रसाद प्रापर्टी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध है। उक्त कंपनी के विरुद्ध सीबीआई जांच भी जारी है। साइबर क्राइम में दक्ष जिला पुलिस अधिक्षक शेख आरिफ हुसैन द्वारा जिले में संचालित साईं प्रापर्टी लिमिटेड के संचालित होने की बात पता चली जिसको लेकर एसपी ने स्वयं मामले की जांच करने लगे तथा जैसे ही 6 दिसंबर को कंपनी डायरेक्टर बाबा साहब भापकर के लोकेशन पुणे में मिला महाराष्ट्र की पुणे पुलिस तथा बालोद पुलिस के संयुक्त अभियान से उन्हें गिरफ्तार किया गया। 27 दिसंबर को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 5 लोगों की एक टीम बाबा साहब भापकर को लेने मुंबई रवाना हुई। जहां बालोद पुलिस द्वारास प्रोडक्शन वारंट के आधार पर आज बालोद लाया गया। ज्ञात हो कि बालोद जिले के दल्ली थाने में शशांक भापकर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/15 धारा 420,34 भारतीय दण्ड विधान 3,4,5 ईनामी चिट एवं धन परिचालन अधिनियम 19278 कें तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
बालोद पुलिस की सफलता
देश भर में 5 हजार करोड़ से ठगी करने वाले बाबा साहब भापकर को गिरफ्तार कर बालोद पुलिस ने ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। ज्ञात हो कि राज्य भर में बालोद एसपी द्वारा क्षेत्र में चल रही चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसते हुए अभियान चलाकर दस चिटफंड कंपनियों को सील करने के साथ ही नाइजीरिया, ओडिशा, महाराष्ट्र के साथ हिमाचल सहित अन्य प्रांतों से दस कंपनियों के डॉयरेक्टर को गिरप्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इसके चलते कई चिटफंड कंपनी के संचालक अपने कारोबार बंद कर भूमिगत हो गये हैं।
बालोद जिले सहित देश भर में भिन्ना भिन्ना नामों से कंपनियां संचालित कर आकर्षक एवं लुभावने स्क्रीम लालच देकर तथा कम समय मे रकम को दुगुने करने का झांसास देने के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी अत्यधिक कमीशन का लालच देकर राशि जमा कराई जाती थी। परंतु वापस नही की जाती थी। बाबा साहब भापकर की गिरप्तारी बालोद जिले ही नहीं अपितु देश भर के हजारों लोगों ने राहत महसूस की है।
साईं प्रसाद लिमिटेड के डॉयरेक्टर बाबा साहब भापकर जाल साजी में राज्य भर में ठगी करने वाली सबसे बड़ी कंपनी के संचालक माने जा रहे थे। इन्होंने पुलिस से बचने अलग-अलग नामों का सिम इस्तेमाल करते थे। इसको लेकर साइबर क्राइम में विशेष दक्ष प्राप्त जिला पुलिस अधीक्षक ने 94 दिन की कड़ी मेहनत कर कंपनी से जुड़े लगभग 200 लोगों का मोबाइल ट्रेस किया। इसके लिए कम्प्यूटर मे दक्ष एसडीओपी अभिषेक महेश्वरी क्राइम ब्रांच प्रभारी वीएस नेताम के साथ साथ चार जवानों की खुफिया टीम तैयार की गई। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाबा साहब भापकर के सागिर्दो के मोबाइलों पर नजर रखी टीम का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि 94 दिनों में पुलिस ने कंपनी से जुड़े लोगों को डेढ़ सौ करोड़ काल डिटेल निकाले
सांई प्रसाद प्रापर्टी लिमिटेड के डॉयरेक्टर बाबा साहब भापकर को बालोद प्रोडक्शन वारंट के अंतर्गत बालोद लाया गया है। देशभर में 500 करोड़ बालोद जिले में ही लगभग 100 करोड़ का ठगी का मामला है। जमाकर्ताओं के पैसे वापस मिल सके। इसके लिए इनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी। - जिला पुलिस अधीक्षक शेख आरीफ हुसैन
See Also: चिटफंड कंपनी ने 4 साल तक किया कारोबार, करोड़ों लेकर भागी तब फूटा फर्जीवाड़ा