लखनऊ: उत्तर प्रदेश सुब्रत रॉय की सहारा इंडिया परिवार को सोमवार को जोरदार झटका लगा. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने झटका समूह की पैरेंट कंपनी सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (एसआईएफसीएल) का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन का लाइसेंस रद्द होने से कंपनी सप्लाई लाइन कट जाएगी, क्योंकि यह समूह की होल्डिंग कंपनी है और इसी से अन्य कंपनी का नियंत्रण भी होता है. इसी कंपनी से ही बिज़नेस और सैलरी के लिए पैसा अन्य डिवीज़न को सप्लाई किया जाता है. इसमें लोगों से डिपॉजिट लेकर अन्य कंपनियों में सर्कुलेट किया जाता था.
आरबीआई के मुताबिक, लाइसेंस रद्द करने का फैसला वित्तीय अनियमितताओं और रिजर्व बैंक के निर्देशों की अनदेखी करने के बाद लिया गया. यह कार्रवाई नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (एनबीएफसी) की निगरानी करने वाले आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ नॉन बैंकिंग सुपरविजन के कानपुर कार्यालय ने तीन सितंबर को की.
इस संबंध में आदेश कंपनी के कपूरथला स्थित ऑफिस को भी भेज दिया गया है. अब कंपनी किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं कर सकेगी.