मध्यप्रदेश के सिहाेर से आई पुलिस टीम ने शुक्रवार को बालोद उपजेल से बीएनजी ग्लोबल चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सचिन दामोर को रिमांड पर लिया है। दोपहर 2.30 बजे सिहोर पुलिस बालोद पहुंची। इसके बाद जिला पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट के आधार पर ले गई। बताया जाता है चांदला झाबुआ निवासी दामोर मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले में भी संलिप्त है। बालोद थाने में आरोपी के खिलाफ चिटफंड मामले में धारा 420, 34, आईपीसी 3,4,5, के ठगी का मामला दर्ज है।
सीहोर पुलिस ले गई
दो महीने पहले गिरफ्तार आरोपी को सिहोर पुलिस प्रोडक्शन वारंट में ले गई है। किस मामले में ले गई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। न ही जानकारी ली गई है। आरिफ हुसैन, एसपी बालोद
200 करोड़ की ठगी
सचिन की कंपनी का कारोबार छत्तीसगढ़ के सभी बड़े शहरों में फैला है। जहां लोग से पैसों की ठगी कर आरोपी फरार हो गया था। कंपनी के डायरेक्टर सचिन के खिलाफ 200 करोड़ का ठगी का मामला दर्ज है।
19 मई को कंपनी हुई थी सील
पुलिस प्रशासन ने चिटफंड कंपनी पर बीते कुछ माह से कड़ी कार्रवाई की है। इसी क्रम में मधु चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बालोद में भी चिटफंड कंपनी संचालित हो रही थी। बालोद में यह कंपनी बीते 3 सालों से संचालित हो रही थी। 2011 में यह कंपनी बालोद में आई और 2014 तक चली। इस कंपनी को पुलिस ने 19 मई 2015 को सील की। जांच में सामने आया कि कंपनी के डायरेक्टर के पास कंपनी के दस्तावेज ही नहीं थे।