Reliance and Facebook give free Internet service in the country

Reliance and Facebook give free Internet service in the country

मुंबई: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने फेसबुक के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत रिलायंस अपने सबस्क्राइबर्स को मुफ्त इंटरनेट और फ्री डेटा ऐक्सेस उपलब्ध करवाएगा। इसमें करीब 33 वेबसाइट सर्विसेज को शामिल किया गया है जिसका इस्तेमाल मुफ्त में किया जा सकेगा।



रिलायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरूदीप सिंह ने बताया कि इससे 2जी और 3जी दोनों प्लेटफॉर्म के ग्राहकों के लिए इंटरनेट ऐक्सेस करना सरल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरूआत में यह केवल मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, तमिलनाडु और केरल आदि राज्यों में लागू होगा। उसके बाद इसे 90 दिनों के भीतर देश के अन्य हिस्सों में लागू किया जाएगा।



उन्होंने कहा कि हम इंटरनेट की ताकत को एक अरब लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के जरिए एक ऐसे समाज का निर्माण हो सकेगा जो पहले से अधिक सुदृढ़ होगा और जनता बेहतर जानकारी के साथ लोगों से नि:शुल्क जुड़ सकेगी।


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 1368
  • Favorite
  • 12 February, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon