जांजगीर-चांपा - चिटफंडियों के कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। अब साई प्रसाद प्रापर्टिज लिमिटेड कंपनी के एजेंट द्वारा लाखों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची है। बाराद्वार क्षेत्र के डेढ़ दर्जन लोगों ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर उनके खून-पसीने की कमाई को हड़पने की जानकारी देते हुए एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिले के हजारों लोग चिटफंडियों के जाल में फंसकर करोड़ों रुपए लुटा चुके हैं। करीब दर्जनभर चिटफंड कंपनी के जिम्मेदारों के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है। इसके बावजूद ठगी के शिकार लोग अपनी समस्या लेकर जिला प्रशासन के पास लगातार पहुंच रहे हैं।
बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम ठठारी निवासी प्रतीक सिंह, कमलनारायण, कांतिबाई, श्याम सुंदर, मंगलराम साहू सहित अन्य लोगों ने चिटफंडी के जाल में फंसकर लाखों रुपए गंवाने की शिकायत कलेक्टर से की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि साई प्रसाद प्रापर्टिज लिमिटेड कंपनी के एजेंट बोधराम साहू द्वारा विभिन्न स्कीम बताकर रकम दोगुना करने का लालच दिया गया। उनके झांसे में आकर केवल गांव के ही डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने सात लाख रुपए से अधिक जमा कर दिया, लेकिन अब रुपए लौटाने वह आनाकानी कर रहा है। उनका कहना है कि कई लोगों ने कर्ज लेकर रकम जमा किया था, जबकि कई लोगों ने बैंक के बजाय चिटफंड कंपनी में रकम निवेश कर दिया, ताकि बच्चों की पढ़ाई व विवाह में वह काम आए। उन्होंने मांग की है कि एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि वो उनकी रकम लौटाने राजी हो जाए।