शिमला (विकास शर्मा): प्रदेश सी.पी.आई.एम. ने सरकार पर प्रदेश में हो रहे बेनामी सौदों पर राज्य सरकार को घेरा है। शिमला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने टीएमसी सांसद के.डी. सिंह पर राज्य में भूमि अधिनियम की धारा 118 का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि के.डी. सिंह ने चिट फंड घोटालों का पैसा बेनामी सम्पत्तियों में लगाया है जिसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी बेनामी सम्पत्तियों की जांच के आदेश दिए हैं। इसलिए सरकार को तमाशबीन बनने की बजाए नियमों को ताख पर रखकर खरीदी गई तमाम जमीनों कब्जे में ले लेना चाहिए।