पुन्हाना : एजेंटों व निवेशकों के बीच हो रहे झगड़े से शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने व शांति से मामले को निपटाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने 18 लोगों की कमेटी गठित की है। जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व समन्वय कमेटी का नाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार कमेटी निवेशकों व एजेंटों के साथ रकम को मामले को आपसी भाईचारे के साथ सुलझाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए डीएसपी रतनदीप ¨सह बाली ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर के निवेशकों द्वारा एजेंटों के माध्यम से फरीदाबाद के बिल्डरों को दी गई रकम को वापस न देने के कारण हो रहे विवाद व आपसी झगड़े को ध्यान में रखते हुए शहर के मौजिज लोगों की एक कमेटी गठित की है। जो एजेंटों, बिल्डरों व निवेशकों के साथ बैठकर कर मामले को शांति व आपसी-भाईचारे के सुलझाएगी। उन्होंने बतताया कि कमेटी में जवाहर लाल मंगला को प्रधान तो पूर्व चेयरमैन कपूर चंद गोयल को उप प्रधान इसके साथ ही पूर्व पत्रकार धर्मबीर अग्रवाल को महासचिव नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त निगरानी कमेटी के सदस्य आशीष गोयल, समसुद्दीन, बलराज ¨सगला, धर्मबीर सैनी, मास्टर तुलसी राम, मित्रसैन आहूजा, रतन लाल रायपुरिया, मूलचंद मंगला, आसू सरपंच को कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया है। इसके साथ ही विधायक रहीशा खान, मनीष आहूजा, योगेश सैनी, डीएसपी रतनदीप ¨सह बाली, थाना प्रभारी देवेंद्र ¨सह, चौकी प्रभारी भगत ¨सह को कमेटी में आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रशासन कमेटी के सुझावों द्वारा मामले को शांत करने को पूरा प्रयास करेगी। कमेटी से शहर में कानून व्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।