बठिंडा - धोखाधड़ी के शिकार लोगों द्वारा खुलकर अपनी आवाज बुलंद करने के बाद अब पुलिस ने बठिंडा समेत पंजाब भर से लोगों को मोटे ब्याज का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली आरोपी चिटफंड कंपनी क्राउन के एजेंटों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर के लोगों से कथित तौर पर करोड़ों रूपये का चूना लगा कर फरार हुए गणेशा बस्ती की आरओ वाली गली नंबर सात में रहते प्रॉपर्टी डीलर व चिटफंड कंपनी क्राउन के एजेंट बलदेव कुमार उर्फ ¨रपी के खिलाफ पुलिस ने सिविल लाइन थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उक्त आरोपी लोगों को मोटे ब्याज का झांसा देकर उनके रुपये लेकर चपत हो गया था।
गौरतलब है कि प्रॉपर्टी डीलर व क्राउन कंपनी के एजेंट के तौर पर जाने जाते बलदेव कुमार ¨रपी के हाथों ठगी के शिकार हुए लोगों ने उसके गणेशा बस्ती स्थित घर के बाहर लगातार दो दिन भूखे-प्यासे रहकर मास्टर सतीश के नेतृत्व में धरना दिया था, जो कि उक्त आरोपी के घर वालों के विरोध जताने पर उठा लिया गया था। आखिरकार शहर के लोगों के भारी दबाव में बठिंडा पुलिस ने सोमवार को उक्त प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज किया। सिविल लाइन थाना में पुलिस ने रमेश कुमार पुत्र जीत राम निवासी हाजीरत्न मेन रोड बठिंडा की शिकायत पर बलदेव कुमार ¨रपी के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। रमेश कुमार ने पुलिस को शिकायत की है कि उसने कुछ माह पूर्व अपना मकान बेचा था और उसने मकान बेच कर मिले 24 लाख रुपये प्रॉपर्टी डीलर बलदेव कुमार ¨रपी को ब्याज पर दे रखे थे। बलदेव कुमार ¨रपी ने रमेश कुमार को अधिक ब्याज देने का झांसा दिया था। रमेश कुमार ने बताया कि अचानक बलदेव कुमार ¨रपी ने ब्याज देना बंद कर दिया व उसकी रकम हड़प कर फरार हो गया। मामला दर्ज होने के बाद बलदेव राज ¨रपी के हाथों इसी तरह लाखों रुपयों की ठगी का शिकार हुए करीब 35 के करीब लोगों ने भी पुलिस तक पहुंच बनानी शुरू कर दी है।
लोगों का रुपया लेकर सितंबर से फरार है आरोपी
धोखाधड़ी का आरोपी बलदेव कुमार उर्फ ¨रपी लोगों को कथित तौर पर करोड़ों रुपये का चूना लगा कर सितंबर से घर से फरार चल रहा है। वह कहां गया इसके बारे में किसी को खबर नहीं। अपने रूपये वापिस मांगने आने वालों को उक्त आरोपी के घर वाले का यही जवाब होता था कि वह घर छोड़ कर कहां चला गया, इसके बारे में उन्हें नहीं पता। उसके घर वाले सितंबर की आखिरी तारीख को सिविल लाइन पुलिस थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा चुके हैं।
दो नंबर का रुपया ब्याज पर देने वाले नहीं आ रहे सामने
आरोपी बलदेव कुमार ¨रपी ने शहर में अपना विश्वास बना रखा था। जिसके चलते उसके पास शहर के कई लोगों ने भारी मात्रा में अपना काला धन बिना लिखित पढ़त के मोटे ब्याज पर चढ़ा रखा था। यह लोग अपने रुपये का हिसाब न होने के कारण खुलकर सामने नहीं आ पा रहे। अगर सभी लोगों के रुपये का हिसाब किया जाए तो करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला बनता है।
चिटफंड कंपनी क्राउन का एमडी पहले ही डाला जा चुका है सलाखों के पीछे
बताते चलें कि धोखाधड़ी का अरोपी प्रॉपर्टी डीलर बलदेव राज जिस चिटफंड कंपनी क्राउन का एजेंट बताया जा रहा है, उसके संचालकों के खिलाफ पहले ही अलग-अलग जिलों में पुलिस ने भोले- भाले लोगों को बेवकूफ बना मोटा ब्याज देने का झांसा देकर लाखों करोड़ों की ठगी मारने के आरोपों में मामला दर्ज कर रखा है। आरोपी क्राउन कंपनी का एमडी जगजीत सिंह जो कि अमृतसर का निवासी है, पहले ही धोखाधड़ी के आरोपों में जेल की हवा खा रहा है। कंपनी का बठिंडा संचालक प्रीतम सिंह फिलहाल फरार चल रहा है।
चिटफंड कंपनी के एजेंटों को भी बख्शा नहीं जाएगा : एसएसपी
आरोपी चिटफंड कंपनी क्राउन के सभी एजेंटों की लिस्ट तैयार की जा रही है। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। कंपनी व इसके एजंटों के हाथों मोटा ब्याज मिलने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो अपने खून-पसीने की कमाई लुटा चुके लोग शिकायत करें तो उन्हें इंसाफ दिया जाएगा। आरोपी चिटफंड कंपनी क्राउन के बठिंडा संचालक प्रीतम सिंह मिठ्ठा व डॉ. रंजीत जो कि फरार चल रहे हैं, के खिलाफ लगातार उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इन दोनों को भी सलाखो के पीछे डाला जाएगा। - स्वप्न शर्मा, एसएसपी बठिंडा।
See Also: चिटफंड के मकड़जाल में फंसे कई लोग