ग्वालियर। चिटफंड कंपनी जीवन समृद्धि की देशभर में ब्रांच खोलकर पब्लिक का लगभग 3 हजार करोड़ रुपया डकारने वाले महेश कुमार मोटेवार की चिटफंड कंपनी की जांच उड़ीसा सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। आरोपी से पहले सीबीआई पूछताछ करेगी। उसके बाद अगले माह आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर आएगा। चिटफंडी के खिलाफ थाटीपुर थाने में भी मामला दर्ज हैं। आरोपी महेश अभी उड़ीसा की कटक जिले की जेल में है।
चिटफंडी महेश मोटेवार का प्रोडक्शन वारंट लेकर कटक गई पुलिस पार्टी फिलहाल खाली हाथ लौट आई है। टीआई थाटीपुर आरवीएस विमल ने बताया कि आरोपी ने पूरे देश से करीब 3 हजार करोड़ रुपया अपनी चिटफंड कंपनी में जमा किया है। इस मामले को उड़ीसा सरकार ने जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है। इसलिए आरोपी से पहले सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी।
महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच भी मांग रही है रिमांड -
महेश मोटेवार का रिमांड महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच मांग रही है। आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र में भी कई मामले दर्ज हुए है। आरोपी की चिटफंड कंपनी में महाराष्ट्र से भी करोड़ों का निवेश हुआ है।
See Also: दो चिटफंड कंपनियों के दफ्तर सील किए गए