नई दिल्ली: महंगी स्पोर्टस कारों का शौक रखने वाले ग्राहकों के लिए जर्मनी की फेमस स्पोर्ट्स कार कंपनी पोर्श ने एक धमाकेदार कार बाजार में उतारा है। कंपनी ने 911 टार्गा का लेटेस्ट एडिशन भारत में लांच कर दिया है। इस कार की दिल्ली में एक्स शोरुम प्राइज 1.78 करोड़ रुपए तक है।
पोर्श ने अपने दो नए और जबर्दस्त मॉडल 911 टार्गा 4 और 911 टार्गा 4s को भारतीय बाजार में उतार कर अन्य स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनियों के लिए एक तगड़ी प्रतिस्पर्धा खड़ी कर दी है। इस कार के लॉन्चिंग को भारत में कारों के इस मॉडल के विकास के लिए एक नए अध्याय के रूप में जाना जाएगा। आपको बता दें कि 911 टार्गा 4 में 6 सिलेंडर का 3.4 लीटर इंजन है और जो केवल 5.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पर दौड़ सकती है। यह मैक्सिमम 282 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से दौड़ सकती है जबकि टार्गा 4s में 3.8 लीटर इंजन है और ये 4.6 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। ये कार मैक्सिमम 296 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकती है।
इस कार की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के इंडिया में डायरेक्टर अनिल रेड्डी ने बताया कि 911 टार्गा सीरीज की कार दुनिया की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग डायनैमिक्स से लैस है। दोनों मॉडल 911 टार्गा 4 और टार्गा 4s के प्राइज में थोड़ा ही फर्क है। 911 टार्गा 4 की प्राइज है 1.59 करोड़ रुपये और 911 टार्गा 4s की प्राइज 1.78 करोड़ रुपये. ये प्राइज दिल्ली जोन के हैं और इनमें इंश्योरेंस के चार्जेज शामिल नहीं है।