Police today chit fund company operating in case of fraud, two men were arrested on warrants Production
Admin | 23 November, 2015 | 689 | 3980
नवलगढ़ - पुलिसने शनिवार को धोखाधड़ी के मामले में चिटफंड कंपनी चलाने वाले दो जनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि प्रिया होम स्टडी प्रा. लि. के निदेशक तेजपाल नूनिया महेश कुमार नूनिया निवासी नूनिया गोठड़ा थाना बगड़ को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ नवलगढ़ थाने में धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज थे। इन मामलों की आईजी स्तर पर जांच चल रही है।
#धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार
#धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार