नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सुनंदा पुष्कर की मौत को हत्या बताने के बाद उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर बुरी तरह घिरते दिख रहे हैं । पुलिस जहां थरूर से पूछताछ की तैयारी में है, वहीं उनका पॉलिटिकल करियर भी मुश्किल में पड़ता दिख रहा है। मंगलवार को हत्या का केस दर्ज होने के ठीक बाद उनसे लोकसभा से इस्तीफा देने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया। इस मामले में कांग्रेस पर भी प्रेशर बढ़ता दिख रहा है, क्योंकि घटना के वक्त थरूर कांग्रेस नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री थे।
पुलिस करेगी थरूर और दूसरे गवाहों से पूछताछः सुनंदा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही शशि थरूर और दूसरे गवाहों से फिर पूछताछ शुरू कर सकती है । शशि थरूर, उनके नौकर और ड्राइवर से सुनंदा की मौत के बाद सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट पूछताछ कर बयान दर्ज कर चुके हैं। केस के हत्या में बदलने के बाद अब दिल्ली पुलिस बयानों को क्रॉसचेक करने के लिए तीनों से पूछताछ कर सकती है।
शशि थरूर हैं सन्न: उधर, शशि थरूर सुनंदा को जहर दिए जाने की रिपोर्ट से सन्न हैं। थरूर ने मंगलवार को ही एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'कहने की जरूरत नहीं कि मैं चिंतित हूं कि इस मामले की गहन जांच हो और इसके लिए मैं पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देता हूं।' थरूर ने कहा, 'अपनी पत्नी की मौत के मामले में मुझे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं थी, और हम सभी चाहते हैं कि मामले की गहन जांच हो और सच्चाई सामने आए।' थरूर ने आगे कहा कि सुनंदा का परिवार उन सभी तथ्यों को जानना चाहता है, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस सुनंदा को जहर दिए जाने के नतीजे पर पहुंची है। थरूर ने कहा, 'हमें पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज नहीं दिए गए हैं। मैं फिर से कहना चाहूंगा कि हमें सारे दस्तावेज तत्काल दिए जाएं।'
बीजेपी, सीपीएम ने थरूर से इस्तीफा मांगाः बीजेपी और सीपीएम ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर से मांग की कि उन्हें लोकसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन ने कहा कि थरूर को बचाने के लिए कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
अच्युतानंदन ने एक बयान में कहा, 'चूंकि अब हत्या का मामला दर्ज हो चुका है, लिहाजा थरूर को इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच में सहयोग करना चाहिए।' बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष वी. मुरलीधरन ने मांग की कि थरूर लोकसभा से इस्तीफा दे दें। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।