बालोद - जिले में पुलिस संचालित चिटफंड कंपनियों को नेस्तनाबूद करने के लिये सीधे-सीधे कंपनी के संचालकों को ही गिरफ्तार कर रही है। एसपी द्वारा चिटफंड कंपनियों की डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के लिए नाईजेरिया, आंध्रप्रदेश, कलकत्ता, पुणे, विशाखापटनम सहित लगभग पूरे भारत में घूमकर इन संचालकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
राज्य भर में चिटफंड कंपनियों के हौसले उस वक्त पस्त पड़ गए तब देश के सबसे बड़ी चिटफंड कंपनी साई प्रसाद के डायरेक्टर बाबा साहब भापकर तथा वंदना भापकर को गिरफ्तार करने में सफल रही। बाबा साहब भापकर एवं वंदना भापकर के ऊपर छ.ग. राज्य में 500 करोड़ की ठगी तथा देश भर में 5 हजार कारोड़ की ठगी का मामला दर्ज है। इसी तरह पुलिस ने जिन डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है वे सब करोडों की संपत्ति के स्वामी हैं। भोली भाली जनता को गुमराह कर करोड़ों डकारने वाले इन संचालकों की संपत्ति की कुर्क भी की जाने की तैयारी बालोद पुलिस द्वारा की जा रही है। लगातार जिला पुलिस अधीक्षक शेख अरीफ हुसैन के अथक प्रयासों के चलते लगातर जिले भर की 10 चिटफंड कंपनियों में ताले लटके नजर आ रहे हैं। जिला पुलिस अधिक्षक शेख अरीफ हुसैन द्वारा चिटफंड कंपनियों के संचालकों की संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिला मुख्यालय सहित अन्य जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। इस कार्यवाही से चिटफंड संचालकों कि लगभग एक हजार करोड़ की संपत्ति जहां खतरे में पड़ गई है वही संचालक तरह तरह की जुगत लगाने में जुट गए है।
चिटंफड कंपनियों की संपत्ति कुर्क किये जाने को लेकर संचालकों की संपत्ति का ब्यौरा तैयार करने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक शेख अरीफ हुसैन ने एसडीओपी अभिषेक महेश्वरी को सौंपी है। एसपी के निर्देश मिलते ही अभिशेक महेश्वरी युध्द स्तर पर चिटफंड कंपनी के संचालकों की कुंडली खंभालने में जुट गये हैं। साथ ही साथ चिटफंड कंपनियों की संपत्ति तथा संचालकों द्वारा पैसे इनवेस्टमेंट के साथ-साथ क्र य की गई जमीन जायजाद की सूची तैयार करने एसडीओपी अभिषेक माहेश्वरी तथा क्र ाइम ब्र ांच प्रभारी वीएस नेताम लगातार संघन दौरा कर रहे हैं। टीम के अनुसार सर्वाधिक बैंकों की जांच पड़ताल में लगभग सभी चिटफंड कंपनियों के खाते आईसीआई बैंक तथा एक्सीस बैंक में होने की बात सामने आ रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो शीघ्र ही इिस मसले पर और भी बड़े मामले सामने आने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
कई साल से चल रही कंपनियां
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय बालोद में ही जिला बनने के पूर्व से ही लगभग 10 साल से अनेक कंपनियां संचालित थी। गांव के ही लोगों को एजेंट बनाकर भोले-भाले ग्र ामीणों से लगभग ड़ेड़ सौ करोड़ रुपए की ठगी कर डाली। कंपनियों की आड़ में कई एजेंटों द्वारा भी लाखों का वारा-न्यारा करने की चर्चा भी जमकर हेै। महंगी- महंगी गाड़ियों में घुमने वाले एजेंट कार्य प्र्र ारंभ के दिनों में साईकिलों से घुमकर कंपनी के लिये व्यवसाय किया करते थें। कंपनी का फार्मुला समझते ही कंपनी की ही आड़ में स्वयं भी मालामाल हो गए है। तो वही पुलिसिया कार्यवाही से बचने अपने आप को कंपनी का कर्मचारी बताकर राशि वापस दिलाने का नाटक कर रहे हैं जबकि संधााई यह है कि इन चिटफंड कंपनियों को करोडों रुपए की आय अर्जित कराने में इन्ही एजेटों की महत्वपूर्ण भूमिका है नियमानुसार तो पुलिस विभाग द्वारा इन एजेंटो की गिरफ्तारी के साथ-साथ इनकी संपत्ति की भी जांच की जानी चाहिए।
अन्य राज्यों के लिए प्रेरक
देश भर में चिटफंड कंपनियों के माध्यम से ठगी करने वाले इन डायरेक्टरों की गिरफ्तारी जिला पुलिस अधीक्षक शेख अरीफ हुसैन के निर्देश पर किये जाने से देश भर में बालोद जिले का नाम ऊंचा हुआ है तो वही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी राज्य भर में फल फूल रही चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसे जाने तथा बड़ी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन सहित बालोद पुलिस की पीठ थपथपायी है तो वहीं अन्य राज्यों के पुलिस भी चिंटफड कंपनियों पर कार्यवाही संबधित लगातार संपर्क साध रही है।
इन पर हुई कार्रवाई
1. साई प्रसाद डेवलपमेंट लिमिटेड
2. एपीजीएनजे लैण्ड डेव्लपर्स इंडिया लिमिटेड
3. जेएसबी रियल इन्फ्र ा इंडिया लिमिटेड
4. यालकों सेविंग एण्ड क्र ेडिट को-आफरेटिव सोसायटी लिमिटेड
5. उन्नति ब्रि ड़िग एण्ड़ रिडिंग फार्मस इंडिया लिमिटेड
6. उन्नामि रियर स्टेट वेनचर प्राइवेट लिमिटेड
7. इवर लाईट रियलकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
8. दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड
9. बीएनजी ग्लोबल इंडिया लिमिटेड
'जिले भर में संचालित चिटफंड कंपनियों की सभी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जी रही है। इस सदंर्भ में जिला मुख्यालय सहित अन्य जिले के कलेक्टरों को पत्र लिखा गया। आगामी कार्रवाई के बारे में बताना सभंव नही है। कार्रवाई तक मामले की गोपनीयता आवश्यक है।'
-शेख आरिफ हुसैन, जिला पुलिस अधीक्षक
'एसपी के निर्देश पर चिटफंड कंपनियों की संपत्ति की पतासाजी की जा रही है। लगभग आधा से ज्यादा लोगों की सूची तैयार भी हो चुकी है। सार्वाधिक चिंटफड कंपनियों के खाते आईसीआई बैंक तथा एक्सीस बैंक में मिले हैं। 3-4 दिनों में सबकी सूची तैयार कर एसपी को सौप दी जाएगी।' - अभिषेक महेश्वरी, एसडीओपी
See Also: चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद बंद, महिला एजेंट ने लगाई फांसी