Police stopped the pace of trials in cases of chit fund
Admin | 14 April, 2016 | 751 | 3980
ग्वालियर। चिटफंडियों की पूर्व में हुई गिरफ्तारियों के बाद पुलिस की चुप्पी से अदालत में चल रहे मामलों की ट्रायल प्रभावित हो रही है। विशेष अदालत में गवाहों के स्थान पर न्यायालय द्वारा भेजे गए समंस वापस आ रहे हैं। इस कारण आधा दर्जन चिटफंड कंपनियों के मामले में सुनवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।
विशेष न्यायाधीश भारती बघेल की अदालत में लगातार गवाहों की अनुपस्थिति के कारण प्रकरण लंबित होते जा रहे हैं। मंगलवार को सनशाइन इन्फ्रा चिटफंड कंपनी, बीपीएन तथा बीएनपी चिटफंड कंपनी के मामलों में सुनवाई होना थी। तीनों ही कंपनियों के मामले में गवाही होना थी। सनशाइन कंपनी में तीन गवाहोंं के समंस जारी किए गए थे। तीनों ही गवाहों के समंस लौट आए। इसमें पुलिस की ओर से लिखा गया था कि उन्हें गवाह नहीं मिले। इस मामले में 2014 से अब तक एक गवाही ही हो सकी है।