रायपुर - देवेन्द्र नगर सेक्टर 3 में संचलित ए.डी.व्ही. क्रेडिट कम्पनी में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने दस्तावेज व अन्य सामान को जप्त किया है। कम्पनी पर हजारों ग्राहकों से एफ.डी. आर.डी. , एम.एस.आई. के नाम पर निवेश कराया है, लेकिन ग्राहको को रुपये वापस नही दिये जा रहे है।
बताया गया कि देवेन्द्र नगर सेक्टर 3 शिशु मंदिर के सामने एक मकान में पिछले तीन साल से ए.ड.वी. क्रेडट को आपरेटिव सोसायटि लिमिटेड का संचालन किया जा रहा है। कम्पनी के द्वारा लोगो से 3, 6 व 1 साल के लिए एफ.डी. करवाया जाता है। निवेशकों का आरोप है कि उनकी रकम वापस नही की जा रही है। शिकायत पर आज गंज पुलिस ने कम्पनी में दबिश दी। इधर पुलिस के छापे से कम्पनी में हड़कम्प मच गया। बताया गया कि कम्पनी का केन्द्रीय कार्यालय इंदौर में है। पुलिस ने कम्पनी से लेन-देन और फायनेंस से संबंधित सभी दस्तावेजों को जप्त कर लिया है।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कम्पनी नें शहर के लोगो ने करोड़ो रुपये निवेश किया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान कुछ संदिग्ध टैबलेट भी बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में इससे पहले भी कई चिटफंड कम्पनियों के द्वारा लोगो से ठगी किये जाने के मामले सामने आ चुके है, जिसमें देवेन्द्र नगर से ही नौकरी लगने तथा मैग्नेटो मॉल से विदेश भेजने के आड़ में फर्जी कम्पनी प्रकाश में आई है। जिसमें पुलिस कार्रवाई कर रही है।
आरडी, एफडी, एमएसआई में निवेश कराकर रकम डबल करने का झांसा- गंज पुलिस ने देवेन्द्र नगर के सेक्टर 3 में स्थित फर्जी कम्पनी में दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है जिसमें कम्पनी के द्वारा ग्राहको को योजना के तहत जमा रकम को डबल करने का झांसा भी दिया जा रहा था।
See Also: व्यापमं के बाद एसटीएफ ने कसा चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा