Police at the meeting of the chit fund
Admin | 21 December, 2015 | 700 | 3980
रायपुर - राजधानी पुलिस ने सड्डू स्थित मॉल प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें वहां संचालित दफ्तरों और तैनात सुरक्षाकर्मियों की जानकारी देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नए साल में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है सभी मॉल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक ली जाएगी। सीएसपी सिविल लाइन संजय ध्रुव ने बताया कि सड्डू स्थित अंबुजा मॉल प्रबंधन की बैठक ली।