सोनीपत - शहर के सेक्टर-23 में कमेटी (चिट फंड) मामले में पुलिस ने अब एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मामले में 38 लोगों को नामजद किया है। आरोपियों पर करीब 40 करोड़ रुपये का गोलमाल करने का आरोप है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।
विकास नगर निवासी राजपाल ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके व उसके साथ ही सेक्टर-23 तथा अन्य कालोनियों के दर्जनों लोगों के साथ कमेटी ने धोखाधड़ी की है। उसने आरोप लगाया कि उनके साथ करीब 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने मामले में 38 लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने इससे पहले भी कमेटी को लेकर कई मामले दर्ज किए हैं। इसे लेकर कई माह से लोगों का आंदोलन जारी है। इसी को लेकर शुक्रवार को दर्जनों लोगों ने सेक्टर-23 चौकी का घेराव भी किया था। पुलिस ने अब 38 लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। इनमें एक राजस्व विभाग का अधिकारी भी शामिल है।
यह हुए नामजद:
पुलिस ने मामले में विकास नगर निवासी वजीर ¨सह, सुनीता व र¨वद्र मलिक, यशपाल, ककरोई रोड निवासी जगबीर व सुदेश, सेक्टर-23 निवासी सुलोचना व रणबीर खर्ब, कविता, सुखबीर, बाला, राजेश, अनिल शर्मा, ममता, सिम्मी, सुरेंद्र सांगवान, अशोक, गुड्डी, सुशीला, सुरेंद्र, जगमती, राकेश, सुमित्रा, रीना, मंजीत रायपुर, सुनीता, नरेंद्र दहिया, अनीता, अनिल, उमेद, स्वीटी, शेखर, महालाना रोड निवासी राजबाला, कटारिया धर्मकांटा क्षेत्र निवासी निशी, सतपाल व संतोष, मलिक कालोनी का रणबीर व गुणवती को नामजद किया है।
कई पर पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले:
इनमें से कई पर पहले भी चिटफंड के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें सिम्मी, राजबाला, निशी व कई अन्य शामिल हैं।
----------
शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। - अंकित, सेक्टर-23 चौकी प्रभारी।
See Also: एक और चिटफंड कंपनी में ताला