Pearl Group's 1,841 acres in Haryana, 44 properties in Gurgaon
Admin | 18 January, 2016 | 1050 | 3980
![Pearl Group's 1,841 acres in Haryana, 44 properties in Gurgaon Pearl Group's 1,841 acres in Haryana, 44 properties in Gurgaon]()
पर्लग्रुप के प्रमुख निर्मल सिंह भंगू ने सीबीआई पूछताछ में खुलासा किया है कि उनकी हरियाणा में 1,841 एकड़ जमीन और गुड़गांव में 44 कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं। उसने हजारों करोड़ की यह संपत्ति कथित तौर पर पोंजी स्कीम से जुटाई। सीबीआई सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने पाया है कि पर्ल और उसकी कंपनियों के नाम से ये जमीन हरियाणा के विभिन्न जिलों में हैं। गुड़गांव में मौजूद 44 कमर्शियल प्रॉपर्टी में 14 ग्लोबल फाेयर में जो मिलेनियम सिटी का पहला लग्जरी मॉल है। सेल डील की पड़ताल से पता चला है कि ये 44 प्रॉपर्टी 92.5 करोड़ रुपए में खरीदी गई हैं। अब तक इनकी कीमत कई गुना बढ़ चुकी है। हरियाणा में 1,841 एकड़ जमीन पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) और इसकी सहयोगी कंपनियों के नाम पर है। यह जमीन गुड़गांव, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पानीपत, पंचकूला, रेवाड़ी और सिरसा में हैं। शेष| पेज 9 पर
जांचएजेंसी पीएसीएल और पीजीएफ की संपत्तियों की पड़ताल कर रही है। इन दोनों कंपनियों पर पोंजी स्कीम चलाकर पांच करोड़ निवेशकों से अवैध रूप से 45,000 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप है। जांच में यह भी पता चला है कि इस ग्रुप की एनसीआर में पॉश कनॉट प्लेस में 66 कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं।
अवैध पोंजी स्कीम चला कर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में भंगू, पीएसीएल के एमडी और प्रमोटर-डायरेक्टर सुखदेव सिंह, ईडी फाइनेंस गुरमीत सिंह, ईडी सुब्रत भट्टाचार्य के साथ फिलहाल सीबीआई हिरासत में हैं।
जांचएजेंसी पीएसीएल और पीजीएफ की संपत्तियों की पड़ताल कर रही है। इन दोनों कंपनियों पर पोंजी स्कीम चलाकर पांच करोड़ निवेशकों से अवैध रूप से 45,000 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप है। जांच में यह भी पता चला है कि इस ग्रुप की एनसीआर में पॉश कनॉट प्लेस में 66 कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं।
अवैध पोंजी स्कीम चला कर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में भंगू, पीएसीएल के एमडी और प्रमोटर-डायरेक्टर सुखदेव सिंह, ईडी फाइनेंस गुरमीत सिंह, ईडी सुब्रत भट्टाचार्य के साथ फिलहाल सीबीआई हिरासत में हैं।