किसानों के नाम पर बैंक से रुपए निकालने वाली पवित्र हर्बल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं।
दरअसल गुना जनपद पंचायत क्षेत्र में कृषक हितग्राहियों के नाम पर पवित्र हर्बल नाम की चिटफंड कंपनी ने बैंक से रुपए निकाल लिए थे। उद्यानिकी विभाग द्वारा जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि जिन किसान हितग्राहियों के नाम पर राशि निकाली गई है, उन तक तो रुपए पहुंचे ही नहीं हैं, जबकि कंपनी बैंक से राशि निकाल ली है। विभाग ने इसका जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा था। इसी के आधार पर सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर राजेश जैन ने जिपं सीईओ कैलाश वानखेड़े को कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। जिपं सीईओ ने भी पुलिस प्रकरण दर्ज कराने के लिए गुना जनपद सीईओ को लिखकर भेज दिया है।