लाहौर: कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी सरकार विरोधी मौलवी ताहिर उल कादरी, उनके बेटों और पाकिस्तान अवामी तहरीक पार्टी के दो अन्य लोगों को आज एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया।
लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत ने पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रमुख कादरी, उनके दो बेटों एवं पार्टी दो सदस्यों को मॉडल टाउन लाहौर मामले में सम्मन के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर भगोड़ा घोषित किया है।
अदालत ने आगजनी एवं तोड़फोड़ के आरोपों को लेकर पीएटी प्रमुख के खिलाफ एक मामले में यह आदेश दिया। अदालत ने इन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। पीएटी के नेताओं खुर्रम नवाज गांदापुर, रहीक अब्बासी को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया। इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएटी के प्रवक्ता रहीक अब्बासी ने कहा, ‘कादरी को भगोड़ा घोषित किया जाना शाहबाज शरीफ की पंजाब सरकार का काम है।’
उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने मॉडल टाउन इलाके में निर्दोष लोगों को मारा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय हमारे नेताओं को भगोड़ा घोषित किया जा रहा है।’ पिछले साल लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में पुलिस एवं कादरी समर्थकों के बीच झड़प में करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी और 100 घायल हो गए थे।