ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के हाल में हुए इलेक्ट्रॉनिक मेगा सेल ऑफर में केवल ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के लिए बने स्पेशल मॉडल और पुराने मॉडल पर जोर दिया गया. इससे एक बात साफ हो गई है कि अब आने वाले दिनों में फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी वेबसाइट पर प्रोडक्ट बेचने के लिए लुभावने ऑफर और डिस्काउंट देखने को नहीं मिलेंगे.
फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की मेगा सेल के लिए बड़े मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कंपनियां जैसे सोनी, सैंमसंग, एचटीसी और एप्पल ने अपना प्रोडक्ट उसी दर पर दिया जिसपर वह उसके डीलर्स खरीदते हैं. इन कंपनियों ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने प्रोडक्ट को बाजार के रेट पर बेचने के लिए समझौता किया और लुभावने ऑफर को कम से कम रखने की अपील की.
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट का दो दिनी इलेक्ट्रॉनिक सेल मंगलवार को खत्म हुआ और स्नैपडील ने सोमवार को अपना एक दिनी स्नैपडील इंडिया मोबाइल डे मनाया था. इस सेल के लिए ई-रीटेलर्स को प्रोडक्ट देने के बाद सोनी इंडिया के सेल्स हेड सतीश पद्मनाभन ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि बतौर ब्रांड वह किसी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से किसी तरह की स्पेशल डील करके अपने ग्राहकों को धोके में नहीं रखना चाहते. लिहाजा, ऐसे ऑनलाइन सेल ऑफर के लिए कंपनियों ने साफ शर्त रखी कि उनके प्रोडक्ट को बाजार में बिक रही कीमतों पर ही बेचा जाए.
इससे एक बात साफ है कि लंबे समय से प्रोडक्ट निर्माता और ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच प्रोडक्ट प्राइसिंग को लेकर उठे विवाद को अब आसानी से सुलझा लिया जाएगा, जानकारों के मुताबिक, ज्यादातर निर्माता अब ई-रीटेल कंपनियों के साथ इसी तरह के करार कर रहे हैं जिससे उनकी डायरेक्ट सेलिंग को नुकसान न पहुंचे.