अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के मदर टेरेसा पर दिए धर्मांतरण संबंधी बयान पर विवाद शांत नहीं हुआ था कि अब प्रांत प्रचारक दिनेश कुमार ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मदर टेरेसा पर ईसाइयत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए नोबेल पुरस्कार के अयोग्य बताया।
गुरुवार को आगरा जा रहे प्रांत प्रचारक दिनेश कुमार ने अलीगढ़ में संघ कार्यालय पर मासिक व्यवस्था बैठक में भाग लिया। प्रांत प्रचारक दिनेश की नजर स्थानीय समाचार पत्रों पर पड़ी। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर एएमयू छात्र संघ सचिव की रासुका लगाने की मांग पर वह भड़क गए।
उन्होंने छात्र संघ सचिव समेत तमाम उन लोगों को साहित्य पढ़ने का सुझाव दिया, जो मदर टेरेसा को महज नोबेल पुरस्कार विजेता के नाम से जानते हैं। प्रांत प्रचारक ने कहा कि मदर टेरेसा ने मानव सेवा की आड़ में धर्मांतरण व राष्ट्रांतरण का षड्यंत्र रचा। चर्च की आड़ में आज भी वही षड्यंत्र रचा जा रहा है। लोगों को लालच देकर ईसाई बनाया जाता है।