- नगरीय निकाय व पंचायत स्तर पर होगा निगरानी समिति का गठन
- डीजीपी के फरमान के बाद सख्त हुई पुलिस
रायगढ़ (निप्र)। फर्जी नॉन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर जनता से मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही धोखाध़ड़ी करने वाली कंपनियों पर निगरानी रखने के लिए नगरीय निकाय के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति के गठन के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक ने अपने पत्र में निर्देशित किया है कि प्रत्येक थानों में निगरानी समितियों की बैठक कर नॉन बैंकिंग कंपनियों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाए। दरअसल ऐसी नॉन बैंकिंग कंपनियां ग्रामीण अंचलों में बड़े पैमाने पर कारोबार कर रही है।
झांसे में आ जाते हैं लोग
नॉन बैंकिंग कंपनियां ग्रामीण अंचलों के भोले भाले लोगों को असानी से अपने झांसे में ले लेती है। ग्रामीण अंचल के लोग दोगुने राशि के फेर में फंस कर अपनी पूंजी लगा देते हैं और बाद में ठगी के शिकार होने पर हाथ मलते रह जाते हैं। इन कंपनियों द्वारा कम समय में रकम दोगुनी करने और किश्ते में आवासीय भू-खंड आबंटन तथा कीमती सामानों का प्रलोभन दिया जाता है जिसके फेर में लोग फंस जाते हैं। इसके बाद ऐसी नॉन बैंकिंग और फर्जी कंपनियां जब आम जन की मोटी रकम जमा कर लेती है तब एक दिन कारोबार समेट कर रफू चक्कर हो जाती है। ऐसी फर्जी कंपनियां लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज कार्यालय में आवेदन कर पंजीयन करा लेती हैं। इसके बाद देश के किसी भी कोने में पहुंच कर कारोबार की अनुमति का हवाला देकर लोगों को अपने जाल में फांसने का काम करती हैं।
निगरानी समिति का होगा गठन
पुलिस महानिदेशक ने पत्र में लिखा है कि ऐसी नॉन बैंकिंग और फर्जी कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ग्रामीण इलाकों में ग्राम रक्षा समिति शहरी क्षेत्रों नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के सहयोग से नगर सुरक्षा समिति का गठन किया जाकर बैठक लेकर ऐसी कंपनियों की कार्यप्रणाली व व्यवसाय की जानकारी दी जाए ताकि लोग इसे लेकर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क कर सकें।
हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। निर्देशानुसार हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लोगों को जागरूक रहने के लिए चलित थानों के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
प्रफुल्ल ठाकुर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
रायगढ़