नई दिल्ली: नेस्ले इंडिया ने गुरुवार रात मैगी का स्टॉक मार्केट से वापस लेने का फैसला किया है। 'टू मिनट' नूडल्स में खतरनाक पदार्थों की मात्रा तय मानकों से ज्यादा पाए जाने के चलते कई राज्यों ने मैगी पर बैन लगा दिया था। इसी को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
गुरुवार देर रात जारी बयान में कंपनी ने मैगी को 'पूरी तरह सुरक्षित' बताते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से हाल ही की घटनाओं और प्रॉडक्ट को लेकर निराधार चिंताओं से ग्राहकों के लिए भ्रम का वातावरण बन गया है। ऐसे में हमने प्रॉडक्ट को मार्केट से हटाने का फैसला किया है।'
आगे कंपनी ने लिखा है, 'हमारा वादा है कि जैसे ही मामला साफ होगा, तुरंत आपका भरोसेमंद मैगी नूडल्स वापसी करेगा।'
गौरतलब है कि दिल्ली के बाद चार अन्य राज्यों- गुजरात, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड ने मैगी नूडल्स पर बैन कर दिया था। इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट और लेड की मात्रा तय मानकों से कहीं ज्यादा पाए जाने की वजह से यह फैसला लिया गया था।
तमिलनाडु और उत्तराखंड सरकार ने नेस्ले के नूडल्स की बिक्री पर 3 महीने, जबकि गुजरात सरकार ने एक महीने का बैन लगाया है। जम्मू-कश्मीर में भी राज्य सरकार ने मैगी के खतरनाक होने की रिपोर्ट्स के बाद इसकी बिक्री 1 महीने के लिए बैन कर दी है।