दुमका: नॉन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने छापेमारी कर चार और नॉन बैंकिंग कंपनी के कार्यालय को सील किया। दो दिन में आठ कार्यालय को सील किया जा चुका है। हालांकि अभी किसी भी कंपनी की और जांच के लिए दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं किया गया है।
एसडीओ सुधीर कुमार पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी के साथ भागलपुर रोड स्थित दिव्या कांपलेक्स पहुंचे और दूसरी मंजिल पर चल रही जेटीएफएस मल्टी सर्विसेज के कार्यालय में छापेमारी की। कंपनी के कर्मी द्वारा किसी प्रकार का कागज नहीं दिखाए जाने पर कार्यालय को सील कर दिया। इसके बाद एसडीओ ने तीसरी मंजिल पर चल रहे शौर्य सेवा समिति के कार्यालय में छानबीन की। कंपनी की महिला कर्मी ने आवश्यक दस्तावेज दिखाने में असमर्थता जतायी। महिला कर्मी को घर भेजने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया। यहां से निकलने के बाद टीम इसी मार्ग पर चल रहे स्पंदन स्फूर्ति के कार्यालय पहुंची। कार्यालय में उस समय लेखा जोखा तैयार किया जा रहा था। आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाने के कारण उसे भी सील कर दिया गया। अभियान के तहत यज्ञ मैदान के समीप ग्लोबल कंपनी के कार्यालय में भी ताला जड़ दिया गया। एसडीओ ने कहा कि ज्यादातर कंपनियों में काम तो बंद है लेकिन कार्यालयों में काम हो रहा था। अभी तक आठ कंपनी कार्यालय को सील किया जा चुका है। सभी के संचालकों से कंपनी का निबंधन समेत अन्य कागजों की मांग की गई है।