नई दिल्ली - वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को लाखों बधाई संदेश दिए गए, लेकिन जिस एक ऐड ने सुर्खियां बटोरीं, वह है मूड्स कॉन्डम का ऐड। इस ऐड पर पर कुछ लोगों ने आपत्तियां भी जताईं हैं।
दरअसल रविवार को भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद मूड्स कॉन्डम ने अपने फेसबुक पेज पर काउच पर लेटी एक महिला का फोटो शेयर किया और उस फोटो के कैप्शन में लिखा है- Nailed it! (बजा डाला!)। इसके बाद डिस्क्रिप्शन में लिखा है- That's how to #playright, Congratulations Team India! (सही ढंग से खेलने का तरीका, बधाई टीम इंडिया!)
लेकिन कुछ नारीवादियों ने इस ऐड पर यह कहते हुए आपत्ति जताई है कि इसमें पराजित टीम को उस महिला की तरह दिखाया गया है और इससे यह मेसेज देने की कोशिश की गई है कि महिलाओं को नेल्ड करना ही पुरुष की उस पर जीत है। इसे ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई हैं।