बिरसिंहपुर पाली। पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों के लाखों रुपए जमा करवाने वाली चिटफंड कंपनी के दो एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठगी का यह गोरखधंधा बिरसिंहपुर पाली में चल रहा था। पाली पुलिस ने कल दो ऐसे आरोपियों को गिरफतार किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर ग्रामीणों को पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर उनके पैसे चिडफंड कंपनी में जमा कराते थे।
आईजी से हुई थी शिकायत
जांच अधिकारी एमपी अहिरवार ने बताया कि बीते दिन पाली थाना क्षेत्र के ग्राम औढ़ेरा, मालाचुआ, आमगार, रौगढ के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक उमरिया शहडोल रेंज के पुलिस महानीरिक्षक को इस आशय का लिखित शिकायत दिया था कि कुछ लोग हमारे पैसे को डबल करने का प्रलोभन देकर उनके पैसे चिडफंड कंपनी में जमा करा दिए हैं व निर्धारित तिथि पूरी होने के बाद जो चेख दिया वह बाउंस हो गया। जिसके बाद उनके नसाथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस द्वारा मामले की बिवेचना की गई व मामले में पुरूषोत्तम सिंह मार्को जो कथित कंपनी का एजेन्ट व राजेन्द्र्र कुशवाहा जो प्रबंधक है को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरूद्ध धारा 420 409, 120 बी 506 आईपीसी 3''2 द प्राइजेज चिटस एण्ड मनी सर्कुलेशन एक्ट 1978 के तहत अपराध दर्ज किया है। बताया गया है कि कथित आरोपी एचबीएन डेरी एलाइट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मे काम करते थे जिसका डायरेक्टर अमनदीप सिंह सरान जो इस मामले में आरोपी है उसके सहित अन्य की गिरफतारी जल्द कर ली जाएगी।
डायरेक्टर जेल में है
बताया गया है कि कथित चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर अमनदीप सिंह सरान छत्तीसगढ़ की एक जेल में बंद है जिसके विरूद्ध अन्य मामले भी दर्ज है। गौरतलब है कि जिले में कई चिटफंड कंपनियां सक्रिय लोगों को ठक चुकी हैं।