Money Scattered in Road of Hong Kong Public Busy Gathering them

Money Scattered in Road of Hong Kong Public Busy Gathering them


सड़क पर करोड़ों रुपए बिखरे हुए थे। लोगों की तो मानो जैसे लॉटरी ही लग गई हो। हर तरफ लोग रुपए बटोरने के लिए भाग रहे थे। दरअसल, यह नजारा था हांगकांग की एक सड़क का। यहां की मल्‍टीलेन वाली ग्लुसेस्टर सड़क पर रुपयों से भरी वैन से अचानक करोड़ो रुपयों की बरसात हो गई और नोटों को उठाने के लिए लोगों का मजमा लग गया।



दोपहर के वक्त एक बैंक वैन से रुपए गिरते ही वहां से गुजरने वाले लोग रूक गए और नोट बटोरने में जुट गए। इस वजह से इस सड़क पर भारी जाम लग गया। इस व्यस्त हाईवे पर अधिक से अधिक लोग रुपए बटोरने की होड़ में लग गए। जिसको भी पता चलता कि आगे कुछ ऐसा काम चल रहा है, वहीं वो अपनी गाड़ी से उतरकी पैसे उठाने चला आता।जब तक पुलिसकर्मी वहां पहुंचते, कई लोग हजारों डॉलर समेटकर रफूचक्कर हो चुके थे।



हालांकि ये पता नहीं लगाया जा सका कि आखिर इतने सारे रुपए किसने-किसने उठाए? पुलिस ने सभी उठाने वालों को रुपए लौटाने को कहा। पुलिस ने मौके पर ही साफ कर दिया कि कभी भी उन नोटों के नंबर से मिलते नंबर वाली नोट किसी शख्स के पास से मिले, तो उस पर कानूनी कार्ररवाई कर उसे जेल में डाल दिया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों को दस साल तक की जेल हो सकती है।



पुलिस के अनुसार, वैन से तीन कैश बॉक्स गिरे थे, जिसमें 15.23 मिलियन हांगकांग डॉलर्स (2 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स) थे। पुलिस ने बताया, गुरुवार सुबह करीब आधा मिलियन डॉलर लौटाए जा चुके हैं। सीरियल नंबर्स के आधार पर नोटों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस की चेतावनी के बाद नोट लौटाने वालों में 10 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।



खुद वैन चालक को भी पता नहीं चल सका कि सड़क पर कब वैन का पिछला दरवाजा खुल गया और करोड़ों रूपए गिर गए। पुलिस सभी गुम हुए नोटों की तलाश उस पर लिखे नंबर से करेगी।


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 928
  • Favorite
  • 26 December, 2014
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon