नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को सोशल वेलफोयर से जुड़ी तीन बड़ी योजनाएं लॉन्च करेंगे। इनमें से एक पेंशन, जबकि बाकी दो इन्श्योरेंस से जुड़ी योजनाएं हैं। योजनाओं के नाम हैं-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना। पीएम इन योजनाओं को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉन्च करेंगे। यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा, देश के दूसरे हिस्सों में एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्री इस योजना की लॉन्चिंग के वक्त मौजूद रहेंगे। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 122 सेंटर्स पर राज्य के सीएम और गवर्नर के अलावा ये केंद्रीय मंत्री भी मौजूद होंगे।
रिनुअल कराए जा सकने वाली इस एक वर्षीय योजना के तहत मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए का कवर मिलेगा। आंशिक विकलांगता पर एक लाख रुपए का कवर मिलेगा। यह योजना 18 से 70 साल की उम्र वाले सभी सेविंग बैंक खाताधारकों को लाभान्वित करेगी। योजना का प्रीमियम प्रति व्यक्ति 12 रुपए सालाना होगा। (विस्तार से योजना के बारे में जानें)
इस स्कीम के तहत 330 रुपए सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का इन्श्योरेंस होगा। यह स्कीम 18 से 50 साल के लोगों के लिए होगा। बैंक में सेविंग खाताधारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत, ग्राहक 60 साल की उम्र में 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 रुपए प्रति महीने का पेंशन पा सकेंगे। पेंशन की रकम ग्राहक के अंशदान पर निर्भर करेगी।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह- लखनऊ
वित्त मंत्री अरुण जेटली- मुंबई
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज- भोपाल
शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू- वाराणसी
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान- पटना
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी- भागलपुर
इन योजनाओं का मकसद आम लोगों को सस्ती कीमत पर जरूरी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है। कम और निम्न आय वर्ग के लोगों को पेंशन और इन्श्यारेंस जैसी अहम सुविधा देने वाली इस स्कीम के तहत ऑटो डेबिट की सुविधा होगी, यानी योजनाओं के लिए प्रीमियम की किश्त मासिक तौर पर अपने आप खाते से कट जाएगी। सरकार इन योजनाओं में लोगों द्वारा किए गए निवेश को अन्य जरूरी सेक्टरों में इस्तेमाल करेगी।