MLA arrested in chit fund case, the police had been looking for three states
Admin | 29 April, 2016 | 764 | 3980
रायपुर. छत्तीसगढ़ और ओडिसा समेत कई राज्यों में करोड़ों का कारोबार करने वाली गरिमा रियल इस्टेट चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर बनवारी लाल कुशवाह को राजधानी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है। बनवारी लाल कुशवाह अभी राजस्थान में धौलपुर से बसपा के एमएलए हैं अौर उनकी चिटफंड घपले में तीन राज्यों को तलाश थी। गौरतलब है कि चिटफंड गोलमाल में राजधानी पुलिस की यह अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। मर्डर केस में था जेल में...
तीन राज्यों को थी एमएलए की तलाश
- राजस्थान के बसपा एमएलए बनवारी लाल कुशवाह को तीन राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। गिरफ्तारी के लिए राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की पुलिस लगातार छापे मार रही थी।
- कुशवाह के खिलाफ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मामले दर्ज हैं।
- धौलपुर के एमएलए बनवारी लाल कुशवाह के छोटे भाई बाल किशन कुशवाह मध्यप्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान एमएलए नारायण सिंह कुशवाह के दामाद हैं।
- एमएलए और उसके भाईयों पर चिटफंड और रियल एस्टेट कंपनी के जरिए करोड़ों रुपए हड़प कर फरार होने का आरोप है।
मर्डर केस में था जेल में
- एमएलए कुशवाह धौलपुर में हत्या के मामले में जेल में बंद था। तेलीबांधा टीआई ने नरसिंह साहू ने बताया कि यहां से गई टीम प्रोडक्शन वारंट के आधार पर एमएलए को जेल से निकालकर रायपुर ला पाई।
- एमएलए को कोर्ट में पेश किया गया और देर शाम उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
- चार साल पहले कुशवाह की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने धौलपुर के कोलारी थाने से मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस को लौटा दिया कि वहां बीएल कुशवाह नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता।