अमेरिका का मिराश कैपिटल ग्रुप सहारा पर 40 करोड़ डॉलर का मानहानि का दावा ठोकने की तैयारी है। ग्रुप ने आरोप लगाया है कि इस भारतीय बिजनेस ग्रुप के साथ फाइनेंशियल डील नाकाम होने से उसे काफी नुकसान पहुंचा है और कंपनी पर निवेशकों को भरोसा डगमगाया है।
2.05 अरब लोन का इंतजाम करने में नाकाम रहने के मामले में सहारा ने मिराश पर ठगी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था। सहारा ने पिछले महीने कहा था कि उसने अमेरिकी फर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
संकट में फंसे सहारा ग्रुप ने आरोप लगाया था कि मिराश और इसके सीईओ सारांश शर्मा की आपराधिक गतिविधियों और फाइनेंशियल क्षमता की कमी से यह डील नहीं हो पाई और इससे सहारा का कीमती वक्त जाया होने के अलावा उसके संसाधनों और पोजीशन को नुकसान पहुंचा।
See Also: सुप्रीम कोर्ट ने सहारा से कहा, 'आपकी मुश्किलें आपकी करनी से बढ़ रही हैं'
कंपनी ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर सहारा को बेबुनियाद आरोप लगाने का दोषी ठहराया। उसने कहा कि उसके पास ऐसे तथ्यात्मक प्रमाण हैं, जो सहारा के दुष्प्रचार की पोल खोल देंगे। इसमें कहा गया है कि लखनऊ की यह कंपनी और इसके प्रतिनिधि मिराश और इसके सीईओ शर्मा की छवि खराब कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह सहारा ग्रुप के खिलाफ तकरीबन 40 करोड़ डॉलर के मानहानि के मुकदमे का ऐलान कर रही है। साथ ही, मिराश ने सहारा के प्रतिनिधियों पर एक्सक्लूसिविटी कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का भी आरोप लगाया। उसका कहना है कि भारतीय मूल के सीईओ ने सहारा की संपत्तियों की अधिग्रहण स्ट्रैटेजी पर जो बात कही थी, उस पर सहारा के प्रतिनिधियों की टिप्पणी इस कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन है।
मिराश के बयान में कहा गया है, 'प्रस्तावित लोन पैकेज पर इंटरेस्ट का भुगतान करने में नाकाम और प्रॉपर्टी बेचने में दिलचस्पी नहीं रखने वाले सहारा ने मिराश की साख खराब करने और लोन ट्रांजैक्शन की संभावना खत्म करने के लिए हमारे खिलाफ कई झूठे आरोप लगाए। इसने सीईओ सारांश शर्मा की छवि भी खराब करने की कोशिश की और उनके खिलाफ फर्जीवाड़े का बेबुनियाद आरोप लगाया। दिलचस्प यह है कि इसका आधार सहारा की 'आंतरिक जांच' को बताया जा रहा है।' कंपनी का कहना है कि किसी भी अमेरिकी फेडरल अथॉरिटी ने ग्रुप या इसके डायरेक्टर्स से जांच के लिए संपर्क नहीं किया है। फर्म ने कहा है, 'इन आरोपों के कारण न सिर्फ कंपनी को इनकम का नुकसान और निजी क्षति हुई है, बल्कि इससे निवेशकों का भरोसा भी डगमगाया है। मिराश कैपिटल ग्रुप तब तक मुकदमा लड़ने को तैयार है, जब तक न्याय नहीं मिल जाता।'
See Also: सहारा प्रमुख को लगा झटका, मिराक के साथ सौदा रद्द