Member of chit fund company accused of fraud, at 4 Case
Admin | 12 January, 2016 | 806 | 3980
श्रीगंगानगर/झुंझुनूं - चिटफंड कंपनी का सदस्य बनाकर रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने इस्तगासे चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रावलामंडी के वार्ड 11 निवासी हंसराज वर्मा ने इस्तगासा दायर किया था। पुलिस के अनुसार तेजपालसिंह नूनिया, सुरेंद्रसिंह नूनिया, महेश नूनिया निवासी गोठड़ा बड़ा हाल निवासी वैशालीनगर सिरसा ने प्रिया परिवार के नाम से एक चिट फंड कंपनी खोल रखी है। इसमें सत्यप्रकाश जाट निवासी रावपुरा (मलसीसर) को एजेंट बना रखा है। इन चारों ने रावलामंडी में सेमीनार कर सदस्य बनने को कहा लाभांश मिलने का झांसा दिया। लेकिन आज तक कंपनी की ओर से कोई लाभांश नहीं मिला है। प्रार्थी ने बताया है कि वह जानकारी के लिए बताए ठिकाने पर पहुंचा तो वहां बैठे लोगों ने धमकाकर भगा दिया। बाद में प्रार्थी ने उक्त लोगों से टेलीफोन पर बात की तो सभी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए सदस्यता के जमा रुपए सहित लाभांश देने से इनकार कर दिया।