मंधना-बिठूर रोड स्थित इन्फोकेयर एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड ने बगैर किसी सूचना के बोरिया बिस्तर समेट लिया है। कार्यालय में रखा सामान भी उठा ले गए। शुक्रवार सुबह जानकारी होते ही खाताधारकों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने कंपनी के मैनेजर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस माल रोड सिटी सेंटर स्थित चिट फंड कंपनी की मुख्य शाखा के रिकार्ड खंगाल रही है।
मंधना बिठूर रोड पर कुमार मेडिकल स्टोर की पहली मंजिल पर दो साल पहले चिट फंड कंपनी इन्फोकेयर ने अपनी शाखा खोली थी। आसपास के करीब चार हजार लोगों ने यहां खाता खोला था। आरडी और फिक्स डिपाजिट के पैसे यहां जमा होते थे। कंपनी ने ग्राहकों को दूसरे बैंकों की अपेक्षा ज्यादा ब्याज देने का आश्वासन दिया था। एजेंटों के जरिए खाते खुलवाए गए। ग्राहकों ने एफडी व सावधि खाते में लाखों रुपए का जमा किए। कुछ समय तक कंपनी ने एफडी पर ब्याज की रकम ग्राहकों को दी।
इस शाखा में गूबा गार्डेन निवासी रवि गौतम मैनेजर हैं। एक हफ्ते पहले मंधना शाखा को बंद करने की तैयारी कर ली गई थी। धीरे-धीरे सामान हटाया जाने लगा। ग्राहकों को इस बात की भनक नहीं लगी कि शाखा बंद की जा रही है। शुक्रवार को ग्राहक पहुंचे तब कंपनी के दफ्तर में ताला लगा था। मैनेजर से फोन पर सम्पर्क किया तो उसने भी खाताधारकों को गोलमोल जवाब दिया। इस पर ग्राहक भड़क गए।
संडीला गांव के दयाशंकर ने बैंक में करीब एक लाख रुपए जमा किया था। दयाशंकर का कहना है कि कंपनी ने दस महीने से कोई ब्याज भी नहीं दिया। शाखा बंद होने की खबर पर मंधना पहुंचे दयाशंकर ने मैनेजर रवि पकड़ लिया। कई खातेदार और भी पहुंच गये। रवि ने भागने का प्रयास किया तो लोगों बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची बिठूर पुलिस ने बैंक मैनेजर को हिरासत में ले लिया। बिठूर एसओ ने बताया कि कंपनी की शाखा बंद होने की तहरीर कई ग्राहकों ने दी है। मैनेजर से पूछताछ में पता चला कि मंधना शाखा को बंद कर सिटी सेंटर की मुख्य शाखा में मर्ज किया जा रहा है। सिटी सेंटर के शाखा प्रबंधक से भी पूछताछ की जाएगी।