नयी दिल्ली। मैगी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बार-बार नैश्ले की ओर से सफाई देने के बावजूद मैगी पर बैन जारी है। दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड में बी मैगी पर प्रतिबंद्ध लगा दिया गया है। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि सभी राज्यों से रिपोर्ट मिलने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले में कार्रवाई करेगा।
नड्डा ने सभी राज्यों से मैगी के नमूने की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश जारी कर दिया है। कहा गया है कि जांच रिपोर्ट को बाद मैगी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दरअसल मैगी के कुछ सैंपलों में LED और MSG की मात्रा तय मानकों से ज्यादा पाई गई थी।
मैगी में गड़बड़ी पाएं जाने के बाद सेना ने भी अपनी कैंटीनों में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस रोक के तहत देश भर में आर्मी कैंटीन के जरिए मैगी की बिक्री नहीं होगी । वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मैगी पर 15 दिन के बैन की घोषणा की है और कहा है कि मैगी के ताजा स्टाक की जांच की जाएगी और उसके बाद फैसला किया जाएगा।