नई दिल्ली। मैगी में लेड की मात्रा अधिक पाए जाने के बाद येप्पी नूडल्स के भी सैंपल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने लिए हैं। एफडीए ने शुक्रवार को येप्पी नूडल्स के पांच हजार पैकेट सीज कर लिए हैं। इस सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। चीफ फूड इंस्पेक्टर के अनुसार, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसे रिलीज करने पर फैसला होगा.
येप्पी के पांच हजार पैकेट जब्त
एफडीए ने शुक्रवार को येप्पी नूडल्स के पांच हजार पैकेट को जब्त किया था। एफडीए के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इन पैकेटों को जांच करने के बाद ही इसे रिलीज किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि येप्पी नूडल्स में भी बच्चों के सेहत के नजरिए से खतरनाक तत्व मिलने की संभावना है। इसकी बिक्री रोकने के लिए ऐसा किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि येप्पी के सैंपल लेने के लिए किसी तरह का अधिकारिक निर्देश नहीं दिया गया था लेकिन मैगी में भारी मात्रा में लेड (शीशा) पाए जाने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है। येप्पी के बाद ठेले पर बिकने वाले नूडल्स्ा और चाऊमीन के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे, ताकि बच्चों को नुकसानदायक खाद्य पदार्थों से बचाया जा सके।
मैगी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
यूपी सरकार ने मैगी में मिले लेड (शीशा) पाए जाने के मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। बारबंकी जिले के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मैगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
बाराबंकी के फूड सेफ्टी ऑफिसर वीके पांडेय के अनुसार, एफएसडीए कमिश्नर पीपी सिंह ने यहां के स्थानीय अदालत में मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि अनुमति पत्र शुक्रवार को मिला है और मुकदमा शनिवार को या अगले हफ्ते की शुरुआत में दर्ज करवाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि मुकदमा नेस्ले के नागल कलां इंडस्ट्रियल एरिया यूनिट (हरोली, उत्तर प्रदेश), नेस्ले इंडिया लिमिटेड और ईजी डे आउटलेट के खिलाफ दर्ज करवाई जाएगी।