नेस्ले मैगी, सीसे का स्तर अधिक होने और लेबलिंग के नियमों की अनदेखी के मामले में भारत के बाजारों से बाहर हो चुकी है. नेस्ले के वैज्ञानिक अब मैगी की जगह भरने के लिए एक नया स्नैक लाने पर काम कर रहे हैं.
नेस्ले का प्लान B
मैगी अब बाजारों में वापसी कर पाएगी या नहीं इसकी परवाह किए बिना नेस्ले ने नए स्नैक पर काम शुरू कर दिया है. नेस्ले ने अब स्नैक के बाजार पर अपना ध्यान केन्द्रित कर लिया है. ऐसा माना ना दा रहा है कि ये स्नैक रेडी टू ईट या रेडी टू कुक फॉर्म में उतारा जाएगा. साथ ही क्लियरेंस मिलने पर मैगी को नए रूप में उतारने के बारे में भी सोचा जा रहा है.
मैगी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वह अब नए विकल्प ढूंढ रहे हैं जिससे वो ग्राहकों के मन में फिर से जगह बना सके.
Web Title : maggi noodle fiasco nestle works on alternative snack to reposition brand