दिड़बा (संगरूर) - चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले पांच व्यक्तियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित भगवान सिंह निवासी ढंडोली कलां ने एसएसपी से उसके व उसके साथियों से 66 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने वाले पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए अर्जी दी थी।
इसके बाद एसएसपी प्रितपाल सिंह थद ने पड़ताल उपरांत थाना दिड़बा में पीड़ित भगवान सिंह की शिकायत पर चिटफंड कंपनी द्वारा कुछ माह में पैसे दोगुने कर देने का झांसा देकर लाखों की लूट करने वाले भूपिंदर गुप्ता निवासी तपा, सतविंदर सिंह निवासी सुनाम, संतोष कुमार निवासी संगरूर, जैन बांसल निवासी पटियाला, सोमनाथ निवासी मानसा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित भगवान सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने उससे व उसके साथियों से पैसे दोगुना करने का लालच देकर 66 लाख 55 हजार रुपये ले लिए। किन्तु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई पैसा वापस नहीं किया बल्कि उनसे बातचीत करना भी बंद कर दिया। इस कारण उन्हें कानून का सहारा लेना पड़ा।