Lure The money collectors Now Not Well
Admin | 26 November, 2015 | 806 | 3980
- दस्तावेज के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई
जांजगीर-चांपा - लोगाें को कम समय में अधिक रकम कमाने का झांसा देकर पैसा जमा कराने वाले चिटफंड कंपनी संचालकों, एजेंटों सहित अन्य लोगों पर पुलिस अब शिकंजा और कड़ा करने वाली है। पुलिस ऐसे चिटफंडियों की संपत्ति सीज करने की योजना बना रही है। लोगों को अपनी शिकायतें मयदस्तावेजी साक्ष्य के थानों में करनी होगी।
जिले में बड़ी संख्या में चिटफंड कंपनियों का मकड़जाल फैला हुआ है। बहुत लोगों ने तो पहले ही अपनी खून पसीने की कमाई गंवा दी है। कंपनी संचालक उसके एजेंट लोगों काे अपनी कंपनी को आरबीआई से रजिस्टर्ड होने का दावा कर लाखों रुपए जमा करा रहे हैं, रोज चिटफंडियों द्वारा ठगे जाने की घटनाएं होने, आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भी लोग उनके झांसे में आ रहे है तथा ऐसे लोगों का कारोबार बदस्तुर जारी है। हाल ही में पुलिस ने विनायक होम्स एंड रियल स्टेट के एमडी, गुरुकृपा एंड रियल स्टेट के डायरेक्टर, दिव्यानी प्रॉपर्टी के संचालक सहित ऐसे चिटफंड कंपनियों के एमडी, डायरेक्टर, एजेंट व ब्रांच मैनेजरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ऐसे चिटफंड कंपनी के संचालकों द्वारा करोड़ों रुपए लोगों से जमा कराए गए थे। इसके बाद वे फरार हो गए थे। पुलिस ने भले ही ऐसे फ्रॉड लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है, फर्जीवाड़ा कर फरार होने वाले लोग अब सलाखों के पीछे हैं। लेकिन उन निवेशकों का क्या होगा जिन्होंने ऐसे लोगों के झांसे में आकर अपनी कमाई जमा की थी। पुलिस अब ऐसे लोगों को उनकी रकम वापस दिलाने की दिशा में भी सार्थक प्रयास करने जा रही है।
हालांकि पुलिस का काम ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करना है, इसके बाद कोर्ट को आरोपी के बारे में तय करना होता है। पर पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने तक ही सीमित रहने के मूड में नहीं है। अब पुलिस ऐसे लोगों के गिरेबां तक पहुंचना चाहती है। इसलिए पुलिस अब उन लोगों की संपत्ति सीजन करने की तैयारी में है।
विनायक होम्स के एमडी ने कमाएं 40 करोड़
विनायक होम्स एंड रियल स्टेट कंपनी द्वारा चांपा में लोगों से पैसा जमा कराया जा रहा था। पखवाड़ा भर पहने चांपा पुलिस ने आरोपी एमडी जितेंद्र कुमार बिसने को उसके इंदौर स्थित निवास से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी व पुलिस रिमांड पर होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में निवेशक व एजेंट चांपा थाना पहुंचे थे। निवेशकों ने कंपनी में पैसा जमा करने के साक्ष्य पुलिस को दिए हैं। जिसके अनुसार आरोपी न केवल जांजगीर-चांपा जिला बल्कि कोरबा, रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर में भी लोगों से ठगी किया है। पुलिस के पास निवेशकों ने जो दस्तावेज जमा कराए हैं उसके अनुसार केवल इसी कंपनी में करीब 20 से 40 करोड़ रुपए लोगों ने निवेश किए हैं। शनिवार को पुलिस ने गुरुकृपा व दिव्या नी प्रापर्टी के संचालकों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।
जांजगीर-चांपा - लोगाें को कम समय में अधिक रकम कमाने का झांसा देकर पैसा जमा कराने वाले चिटफंड कंपनी संचालकों, एजेंटों सहित अन्य लोगों पर पुलिस अब शिकंजा और कड़ा करने वाली है। पुलिस ऐसे चिटफंडियों की संपत्ति सीज करने की योजना बना रही है। लोगों को अपनी शिकायतें मयदस्तावेजी साक्ष्य के थानों में करनी होगी।
जिले में बड़ी संख्या में चिटफंड कंपनियों का मकड़जाल फैला हुआ है। बहुत लोगों ने तो पहले ही अपनी खून पसीने की कमाई गंवा दी है। कंपनी संचालक उसके एजेंट लोगों काे अपनी कंपनी को आरबीआई से रजिस्टर्ड होने का दावा कर लाखों रुपए जमा करा रहे हैं, रोज चिटफंडियों द्वारा ठगे जाने की घटनाएं होने, आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भी लोग उनके झांसे में आ रहे है तथा ऐसे लोगों का कारोबार बदस्तुर जारी है। हाल ही में पुलिस ने विनायक होम्स एंड रियल स्टेट के एमडी, गुरुकृपा एंड रियल स्टेट के डायरेक्टर, दिव्यानी प्रॉपर्टी के संचालक सहित ऐसे चिटफंड कंपनियों के एमडी, डायरेक्टर, एजेंट व ब्रांच मैनेजरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ऐसे चिटफंड कंपनी के संचालकों द्वारा करोड़ों रुपए लोगों से जमा कराए गए थे। इसके बाद वे फरार हो गए थे। पुलिस ने भले ही ऐसे फ्रॉड लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है, फर्जीवाड़ा कर फरार होने वाले लोग अब सलाखों के पीछे हैं। लेकिन उन निवेशकों का क्या होगा जिन्होंने ऐसे लोगों के झांसे में आकर अपनी कमाई जमा की थी। पुलिस अब ऐसे लोगों को उनकी रकम वापस दिलाने की दिशा में भी सार्थक प्रयास करने जा रही है।
हालांकि पुलिस का काम ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करना है, इसके बाद कोर्ट को आरोपी के बारे में तय करना होता है। पर पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने तक ही सीमित रहने के मूड में नहीं है। अब पुलिस ऐसे लोगों के गिरेबां तक पहुंचना चाहती है। इसलिए पुलिस अब उन लोगों की संपत्ति सीजन करने की तैयारी में है।
विनायक होम्स के एमडी ने कमाएं 40 करोड़
विनायक होम्स एंड रियल स्टेट कंपनी द्वारा चांपा में लोगों से पैसा जमा कराया जा रहा था। पखवाड़ा भर पहने चांपा पुलिस ने आरोपी एमडी जितेंद्र कुमार बिसने को उसके इंदौर स्थित निवास से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी व पुलिस रिमांड पर होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में निवेशक व एजेंट चांपा थाना पहुंचे थे। निवेशकों ने कंपनी में पैसा जमा करने के साक्ष्य पुलिस को दिए हैं। जिसके अनुसार आरोपी न केवल जांजगीर-चांपा जिला बल्कि कोरबा, रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर में भी लोगों से ठगी किया है। पुलिस के पास निवेशकों ने जो दस्तावेज जमा कराए हैं उसके अनुसार केवल इसी कंपनी में करीब 20 से 40 करोड़ रुपए लोगों ने निवेश किए हैं। शनिवार को पुलिस ने गुरुकृपा व दिव्या नी प्रापर्टी के संचालकों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।